Friday 22 April 2016

एफआईआई निवेश जरूरी, 15% ग्रोथ की उम्मीद

बाजार की चाल पर बात करते हुए कोटक लाइफ इंश्योरेंस के हेड ऑफ इक्विटी, हेमंत कानावाला का कहना है कि बजट के बाद बाजार में जो तेजी आई है, वो ग्लोबल बाजारों और डॉलर में मजबूती की वजह से दिखी है। हालांकि भारत में मनी मार्केट में विदेशी निवेश कम आ रहा है, ऐसे में अगर एफआईआई का निवेश अच्छा रहा तो बाजार में तेजी जारी रहेगी।

हेमंत कानावाला के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान बाजार में 15 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। तेजी के माहौल में निफ्टी 8200-8300 तक जाने की उम्मीद है। तेजी के माहौल में बैंकिंग सेक्टर से अच्छे रिटर्न की उम्मीद है। सीमेंट सेक्टर में अच्छी अर्निंग के कारण तेजी दिखेगी। ऑयल एंड गैस सेक्टर के भी फायदे में रहने की उम्मीद है। क्रूड के दाम चढ़ने से ऑयल एंड गैस सेक्टर को फायदा होगा।

For More Information :-www.ripplesadvisory.com Or Call Us :- 9827210746,9039089382,9039089375

No comments:

Post a Comment