Friday 8 July 2016

निफ्टी गिरकर 8323 पर बंद, सेंसेक्स 75 अंक लुढ़का

ग्लोबल बाजारों की सुस्ती का असर आज भारतीय बाजारों में देखने को मिला। हालांकि निचले स्तरों से रिकवरी भी देखने को मिली। सेंसेक्स निचले स्तरों से करीब 100 अंक रिकवर हुआ। लेकिन अंत में बाजार कमजोरी के साथ ही बंद हुए। सेंसेक्स करीब 80 प्वाइंट टूटा। अच्छी बात ये रही कि निफ्टी 8300 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा।


बाजार में चौतरफा दबाव देखने को मिला। बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी। मिडकैप शेयरों ने भी दबाव बनाया। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर 14077.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 11980 के आसपास बंद हुआ है।


बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 74.5 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 27127 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 8323 के स्तर पर बंद हुआ है।


For More Information Stock advisory company indore,stock market news,stock advisory tips,best stock advisory company in indore,Nifty Future Tips,currency Tips,Stock Option Tips, F&O Tips,Nifty Option Tips,Bullion tips And call us :-9827808090.

No comments:

Post a Comment