Friday 29 July 2016

जीएसटी पर बन सकती है बात

जीएसटी पर अच्छी खबर है, टॉप कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बात सामने आ रही है कि कांग्रेस जीएसटी पर लगभग राजी हो गई है। फिलहाल जीएसटी पर बातचीत की दिशा से कांग्रेस को कोई नाराजगी नहीं है। लेकिन अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि आखिर जीएसटी को राज्यसभा में कब पेश किया जाएगा। कल राज्यसभा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग हुई लेकिन इसमें जीएसटी को अगले हफ्ते पेश करने पर कोई सहमति नहीं बन सकी।

हालांकि सूत्रों की मानें तो सरकार और कांग्रेस के बीच एक-दो दौर की बैठक और होगी। फिर तय किया जाएगा कि जीएसटी बिल चर्चा के लिए कब लाया जाए। अगर इस बीच सहमति बन गई तो सरकार अगले हफ्ते भी बिल ला सकती है। लेकिन इस बीच, अच्छी बात ये है कि कांग्रेस और सरकार दोनों इस सत्र में जीएसटी बिल पास होने की बात कर रहे हैं।

संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि जीएसटी पर कुछ शिकायतें थीं जिन्हें दूर कर लिया गया है और इसी सत्र में बिल पास हो जाएगा। वहीं जनता दल यूनाइटेड के सांसद शरद यादव का कहना है कि उनकी पार्टी बिल के पक्ष में है।

For More Information Stock advisory company indore,Share Market Tips,stock advisory tips,best stock advisory company in indore,Nifty Future Tips,currency Tips,Stock Option Tips, Future&Option Tips,stock cash tips,Nifty Option Tips,Bullion tips And call us :-9827808090.

No comments:

Post a Comment