Friday 29 July 2016

कैसे रहेंगे एलएंडटी के नतीजे

आज बाजार की नजर एलएंडटी के नतीजों पर रहने वाली है। सीएनबीसी-आवाज़ के अनुमान के मुताबिक पहली तिमाही में एलएंडटी का मुनाफा बढ़ सकता है, जबकि आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एलएंडटी का मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 744 करोड़ रुपये रह सकता है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में एलएंडटी का मुनाफा 606.2 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एलएंडटी की आय 13 फीसदी बढ़कर 22976 करोड़ रुपये रह सकती है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में एलएंडटी की आय 20252.2 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एलएंडटी का एबिटडा 2290 करोड़ रुपये से बढ़कर 2579 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एलएंडटी का एबिटडा मार्जिन 11.3 फीसदी से घटकर 11.2 फीसदी रहने का अनुमान है।


For More Information Stock advisory company indore,Share Market Tips,stock advisory tips,best stock advisory company in indore,Nifty Future Tips,currency Tips,Stock Option Tips, Future&Option Tips,stock cash tips,Nifty Option Tips,Bullion tips And call us :-9827808090.

No comments:

Post a Comment