Friday 30 September 2016

कोर सेक्टर की ग्रोथ बढ़ी, अगस्त में बढ़कर 3.2%

Get live News Updates visit us at Ripples Advisory or One Missed Call on @98-27-80-80-90 

 

कोर सेक्टर की ग्रोथ में मामूली बढ़त देखने को मिली है। इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में करीब 38 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले कोर सेक्टर की ग्रोथ में 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। अगस्त में 8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ बढ़कर 3.2 फीसदी रही है। जुलाई में 8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ 3 फीसदी ही रही थी। 

 

बिजली के प्रोडक्शन में गिरावट देखने को मिली है। महीने दर महीने आधार पर अगस्त में बिजली उत्पादन 1.6 फीसदी से घटकर 0.1 फीसदी रहा है। हालांकि स्टील उत्पादन में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। महीने दर महीने आधार पर अगस्त में स्टील का उत्पादन -0.5 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी रहा है। 

 

सीमेंट के उत्पादन में भी बढ़त दर्ज की गई है। महीने दर महीने आधार पर अगस्त में सीमेंट का उत्पादन 1.4 फीसदी से बढ़कर 3.1 फीसदी रहा है। कोयला उत्पादन की ग्रोथ घट गई है। महीने दर महीने आधार पर अगस्त में कोयले का उत्पादन 5.1 फीसदी से घटकर -9.2 फीसदी रहा है। हालांकि महीने दर महीने आधार पर अगस्त में फर्टिलाइजर्स का उत्पादन -4.3 फीसदी से बढ़कर 5.7 फीसदी रहा है। 

 

महीने दर महीने आधार पर अगस्त में कच्चे तेल का -1.8 फीसदी से घटकर -3.9 फीसदी रहा है। महीने दर महीने आधार पर अगस्त में नैचुरल गैस का उत्पादन 3.3 फीसदी से घटकर -5.7 फीसदी रहा है। महीने दर महीने आधार पर अगस्त में रिफाइनरी प्रोडक्ट्स का उत्पादन 13.7 फीसदी से घटकर 3.5 फीसदी रहा है।


No comments:

Post a Comment