Wednesday 12 October 2016

दशहरे पर 10 दमदार शेयर, चमकाएंगे आपका पोर्टफोलियो

 

हमारी हमेशा ये कोशिश होती है कि आपको वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा रिटर्न मिले। और इसलिए हमारे एक्सपर्ट्स चुनकर लाते हैं ऐसे शेयर जहां अच्छी कमाई के साथ आपका निवेश भी सुरक्षित रहता है। विजयादशमी के इस खास मौके पर हम बता रहे हैं ऐसे ही 10 विजयी शेयर जो चमकाएंगे आपका पोर्टफोलियो। 

 

Get live News Updates visit us at Ripples Advisory or One Missed Call on @98-27-80-80-90 

 

1. कोटक महिंद्रा बैंक : खरीदें, रिटर्न 20% (1 साल) 

 

कोटक महिंद्रा बैंक की लोन बुक काफी बेहतर है। बैंक का कमजोर कंपनियों में ज्यादा एक्सपोजर नहीं है। ट्रैक्टर, कमर्शियल व्हीकल, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट की मांग बढ़ने से बैंक को फायदा होगा। आईएनजी वैश्य बैंक का विलय पूरा होने पर कोटक महिंद्रा बैंक की क्रेडिट ग्रोथ बढ़ेगी और लागत घटेगी। 

 

2. टाटा मोटर्स डीवीआर : खरीदें, रिटर्न 20% (1 साल) 

 

टाटा मोटर्स डीवीआर के वैल्युएशन बेहद आकर्षक है। टाटा मोटर्स के मुकाबले 35 फीसदी सस्ता है। कंपनी के जेएलआर कारोबार में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। वहीं घरेलू कारोबार में भी सुधार की उम्मीद है। 

 

3. कार्बोरंडम यूनिवर्सल : खरीदें, रिटर्न 20% (1 साल) 

 

ऑटो, कंस्ट्रक्शन, सीमेंट सेक्टर में मांग बढ़ने का सबसे ज्यादा फायदा कार्बोरंडम यूनिवर्सल के शेयर को मिल सकता है। 

 

4. लक्ष्मी मशीन वर्क्स : खरीदें, रिटर्न 20% (1 साल) 

 

लक्ष्मी मशीन वर्क्स में ज्यादा कैपेक्स नहीं है, लेकिन शेयर बायबैक पर विचार संभव है। कंपनी को डिफेंस, एयरोस्पेस में कारोबार से फायदा होगा। 

 

1. हीरो मोटोकॉर्प : खरीदें, लक्ष्य 3811 रुपये (1 साल) 

 

हीरो मोटोकॉर्प, टू-व्हीलर्स में सबसे बेहतरीन कंपनी है। कंपनी के जल्द 15 नए लॉन्च की उम्मीद है। अच्छे मॉनसून, 7वें वेतन आयोग, जीएसटी का फायदा कंपनी को मिल सकता है। 

 

2. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस : खरीदें, लक्ष्य 758 रुपये (1 साल) 

 

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की लोन बुक काफी बेहतर है और एसेट क्वालिटी मजबूत है। कंपनी की फंड की लागत घटेगी और वित्त वर्ष 2016 में प्रॉफिट ग्रोथ 22 फीसदी रहेगी। 

 

3. एमएंडएम : खरीदें, लक्ष्य 1713 रुपये (1 साल) 

 

एमएंडएम के सितंबर बिक्री के आंकड़े बेहद अच्छे रहे हैं। कंपनी में 26 फीसदी वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिल सकता है। अच्छे मॉनसून से कंज्यूमर सेंटिमेंट में सुधार आ सकता है। कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 69 फीसदी बढ़ी है। 

 

1. एलेंबिक : खरीदें, लक्ष्य 50 रुपये (6-9 महीने) 

 

2. पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल : खरीदें, लक्ष्य 51 रुपये (6-9 महीने) 

 

3. हैदराबाद इंडस्ट्रीज : खरीदें, लक्ष्य 750 रुपये (6-9 महीने)

 

4. अंबिका कॉटन : खरीदें, लक्ष्य 1150 रुपये (6-9 महीने)

No comments:

Post a Comment