Wednesday 23 November 2016

1-2 महीने की है बात, फिर जमकर आएगा एफआईआई का पैसा

Get us on https://www.linkedin.com/title/ripples-advisory click here, more and for Two days Free Trial drop your missed call on -9303093093 

 

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत और डॉलर में मजबूती की वजह से उभरते बाजारों से एफआईआई निवेश का निकलना शुरु हुआ है। लोगों को उम्मीद है कि विकसित देशों खासकर अमेरिका में कठोर मौद्रिक नीति का दौर खत्म हो सकता है, और इन देशों में मौद्रिक नीतियों में नरमी लाई जा सकती है। इसी वजह से उभरते बाजारों से एफआईआई का पैसा निकल रहा है। इस सबका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। क्योंकि भारत इमर्जिंग मार्केट बास्केट का एक अहम हिस्सा है। 

 

दूसरे उभरते बाजारों की तुलना में भारतीय बाजार काफी अच्छे हैं। भारतीय बाजारों में आपको टेम्परोरी लिक्विडिटी की समस्या की वजह से बिकवाली देखने को मिल रही है। लेकिन धीरे-धीरे भारतीय बाजारों में फिर से एफआईआई का पैसा आएगा, इस बात को लेकर बहुत पेनिक करने की जरूरत नहीं है। दुनिया के बाजारों में हो रहे बदलावों का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखाई दे रहा है। जो अभी 1-2 महीने तक बना रहेगा।

No comments:

Post a Comment