Thursday 24 November 2016

30 नवंबर तक चलेंगे *500, *1000 के पुराने नोट

Get us on https://www.linkedin.com/title/ripples-advisory click here, more and for Two days Free Trial drop your missed call on -9303093093

नोटबंदी पर थोड़ी राहत मिली है। नेशनल हाइवे पर 1 दिसंबर तक अब टोल नहीं देना होगा। खबर ये भी आ रही है कि केंद्र सरकार 500 और 1000 के पुराने नोटों पर भी कुछ राहत दे सकती है। पेट्रोल पंप, सरकारी अस्पतालों जैसी कुछ चुनिंदा जगहों पर इनके चलने पर थोड़ी और मोहलत मिल सकती है। सरकार ने 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट चलाने की मियाद बढ़ाने का फैसला लिया है। अब 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट 30 नवंबर तक चलेंगे। बता दें कि 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट की स्वीकार्यता आज रात खत्म होनी थी। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से आज शाम इसको लेकर औपचारिक एलान संभव है।

सरकार 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट एक्सचेंज करने की व्यवस्था को खत्म करने का एलान कर सकती है। 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट एक्सचेंज करने की छूट 30 दिसंबर तक थी।

No comments:

Post a Comment