Wednesday 23 November 2016

बाजार की बिकवाली में इन शेयरों से बचकर रहें

Get us on https://www.linkedin.com/title/ripples-advisory click here, more and for Two days Free Trial drop your missed call on -9303093093 

 

पिछले कु दिनों में बाजार में तेज गिरावट देखी गई है। इस बिकवाली में ऐसे शेयरों पर ज्यादा मार पड़ी है जिनके प्रोमोटर्स ने अपनी शेयरहोल्डिंग का बड़ा हिस्सा गिरवी रखा है। ऐसी कंपनियों से अभी दूर रहना चाहिए क्योंकि इनमें गिरावट का खतरा ज्यादा है। हम आपको बता रहे हैं कौन से ऐसे शेयर हैं जिनमें प्रोमोटर्स का ज्यादातर हिस्सा गिरवी है?

 

अर्शिया इंटरनेशनल, बजाज हिंदुस्तान, आईवीआरसीएल, जेएमटी ऑटो, रिलायंस डिफेंस और सुबेक्स के प्रोमोटरों की 100 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है। एस्सार शिपिंग के प्रोमोटरों की 99.96 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है। शक्ति शुगर्स के प्रोमोटरों की 96.68 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है। 

 

गैमन इंफ्रा के प्रोमोटरों की 95.93 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है। केएसके एनर्जी के प्रोमोटरों की 95.77 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है। आलोक इंडस्ट्रीज के प्रोमोटरों की 95.42 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है। लैंको इंफ्रा के प्रोमोटरों की 94.5 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है। 

 

गैमन इंडिया के प्रोमोटरों की 93.45 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है। जेपी इंफ्रा के प्रोमोटरों की 93.3 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है। रतनइंडिया पावर के प्रोमोटरों की 92.83 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है। होटल लीला के प्रोमोटरों की 92.47 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है। 

 

अटलांटा के प्रोमोटरों की 87.79 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है। विविमेड लैब्स के प्रोमोटरों की 87.04 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है। एनसीएल इंडस्ट्रीज के प्रोमोटरों की 82.94 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है। गीतांजलि जेम्स के प्रोमोटरों की 81.16 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है। यूनिटेक के प्रोमोटरों की 79.96 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है।

No comments:

Post a Comment