Thursday 1 December 2016

आज पहली तारीख है, कैसे मिलेगी सैलरी!

Get us on https://www.linkedin.com/title/ripples-advisory click here, more and for Two days Free Trial drop your missed call on -9303093093

आज महीने की पहली तारीख है और बैंकों में सैलरी और पेंशन लेने वालों की भारी भीड़ होगी। डीमोनेटाइजेशन यानि 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने से देश भर में नकदी की भारी किल्लत है। बैंकों को क्या मुश्किलें आ रही हैं और बैंक कैसे इंतजाम कर रहे हैं, इस बारे में बात करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एमडी रजनीश कुमार ने कहा कि जहां तक बैंको का सवाल है तो पिछले 20 दिनों से बैंको में काफी भीड़ दिख रही है। एसबीआई ने पिछले 10 तारीख से ही ज्यादा काउंटर खोलने, रिटायर लोगों को सुविधा देना और भीड़ को मैनेज करने की व्यवस्था की थी जो आज तक वैसे ही चल रही है।

रजनीश कुमार ने बताया की स्टेट बैंक की शाखाओं में रोज औसतन 48 लाख ट्रांजेक्शन हो रहे हैं। स्टेट बैंक एटीएम और ब्रांच दोनों मिलाकर रोज करीब 6000 करोड़ रुपये का पेमेंट कर रहा है। बैंको के पास पर्याप्त कैश है। उत्तर भारत के बैंको में ज्यादा भीड़ है। जिसको देखते हुए जरूरत के हिसाब से कदम उठाए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment