Tuesday 13 December 2016

कैसे रहेंगे कोल इंडिया के नतीजे

Share and Stock market platform where you can do your investments to get profit from, we provides you both Equity(FX) and Commodity(CX) recommendations just with a simple click here http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

आज कोल इंडिया के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे जिस पर बाजार की नजरें रहेंगी। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में कोल इंडिया का मुनाफा सालाना आधार पर 12.4 फीसदी घटकर 2229 करोड़ रुपये रहा सकता है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में कोल इंडिया का मुनाफा 2543.8 करोड़ रुपये रहा था। आशंका है कि कमजोर वॉल्यूम और ई-ऑक्शन का असर नतीजों पर दिख सकता है।

वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में कोल इंडिया की आय 4.7 फीसदी घटकर 16665 करोड़ रुपये रहा सकती है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में कोल इंडिया की आय 17489.9 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में कोल इंडिया का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 9.5 फीसदी घटकर 2722 करोड़ रुपये रहा सकता है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में कोल इंडिया का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3008.4 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में कोल इंडिया का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 17.2 फीसदी से घटकर 16.3 फीसदी हो सकता है।

No comments:

Post a Comment