Wednesday 21 December 2016

सेंसेक्स-निफ्टी की चाल सपाट, मिडकैप भी सुस्त

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में सुस्ती देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट नजर आ रही है। निफ्टी सपाट होकर 8100 के नीचे ही है, जबकि सेंसेक्स में भी सुस्ती ही दिख रही है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की तेजी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक बढ़ा है।

एफएमसीजी, ऑटो, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिख रहा है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 18,070 के आसपास टिका हुआ है। हालांकि मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में थोड़ी खरीदारी आई है।

The customer support is one of the important key factor in the success and we are providing you Two days Free trial to Trade in Financial market experience and so on click here http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment