Wednesday 21 December 2016

किन शेयरों पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर

You can also FOLLOW our BLOG and click here to SUBSCRIBE US on http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर किन शेयरों पर है, आइए जानते हैं -

पीएफसी

यूबीएस ने पीएफसी में निवेश की सलाह बरकरार रखी है। यूबीएस ने पीएफसी का लक्ष्य 145 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया है।

आरईसी

यूबीएस ने आरईसी में निवेश की सलाह बरकरार रखी है। यूबीएस ने आरईसी का लक्ष्य 145 रुपये से बढ़ाकर 165 रुपये कर दिया है।

अल्ट्राटेक सीमेंट

यूबीएस ने अल्ट्राटेक सीमेंट में निवेश की सलाह बरकरार रखी है। यूबीएस ने अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए 3875 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

टोरेंट फार्मा

एडेलवाइस ने टोरेंट फार्मा में निवेश की सलाह बरकरार रखी है। एडेलवाइस ने टोरेंट फार्मा के लिए 1665 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

आईटी सेक्टर पर यूबीएस

यूबीएस ने आईटी सेक्टर पर सतर्क नजरिया दिया है। यूबीएस ने विप्रो और टेक महिंद्रा में बिकवाली की सलाह दी है। यूबीएस का एक्सेंचर, टीसीएस, कॉग्निजेंट और एचसीएल टेक पर न्यूट्रल नजरिया है।

कंज्यूमर शेयरों पर कोटक

कोटक के मुताबिक प्राइसिंग, विज्ञापन, लॉन्च के लिहाज से सुस्त महीना रहा है। हालांकि कंज्यूमर शेयरों में करेक्शन के बावजूद वैल्युएशंस अच्छे लग रहे हैं। कोटक ने आईटीसी, ब्रिटानिया, कोलगेट, जीएसके कंज्यूमर और बजाज कॉर्प को टॉप पिक चुना है।

No comments:

Post a Comment