Tuesday 20 December 2016

किन शेयरों में करें खरीदारी, और कहां है बिकवाली की सलाह


दिग्गज शेयरों में बहुत ज्यादा गिरावट के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। आगे बाजार की नजर नतीजों पर रहने वाली है। आने वाले समय में निफ्टी का दायरा 8000-8300 में रहने की उम्मीद है। एक बार 8000 तक टूटने के बाद फिर से बाजार में प्री-बजट रैली की उम्मीद की जा सकती है।

फार्मा, इंफ्रा और एनबीएफसी सेक्टर में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस लिहाज से श्रेई इंफ्रा अच्छा लग रहा है। इंफ्रा पर सरकार के जोर की वजह से श्रेई इंफ्रा पसंद है। 6-12 महीने की अवधि में श्रेई इंफ्रा 100-125 रुपये तक जा सकता है।

चोलामंडलम फाइनेंस में भी निवेश करने की सलाह है। आगे इकोनॉमी में अच्छी ग्रोथ आनी शुरू होगी और इससे कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट को बूस्ट मिल सकता है, इससे चोलामंडलम फाइनेंस को जरूर फायदा होगा। 6-12 महीने की अवधि में चोलामंडलम फाइनेंस 1200 रुपये का स्तर छू सकता है।

अपोलो टायर्स में बिकवाली की सलाह है। नोटबंदी से जिस तरह कंज्मयूर स्पेंडिंग पर असर हुआ है उसका अपोलो टायर्स को नुकसान संभव है। साथ ही कंपनी के कर्ज का बोझ भी ज्यादा बढ़ गया है। बढ़ते कर्ज के चलते कंपनी के नतीजों पर दबाव दिख सकता है।

No comments:

Post a Comment