Thursday 29 December 2016

एनएसई ने आईपीओ के लिए सेबी को दी अर्जी

For Equity and Commodity Market Trading view as : http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

एनएसई ने कल देर शाम अपने आईपीओ के लिए सेबी को अर्जी दे दी है। काफी लंबे इंतजार के बाद एनएसई का आईपीओ आ रहा है। कल ही एनएसई ने इसके लिए सेबी के पास ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस फाइल किया है।

एनएसई की इस आईपीओ से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। एनएसई का मार्केट कैप 40,000 करोड़ रुपये है। मार्केट कैप के लिहाज एनएसई के शेयर का भाव 8,889 प्रति शेयर आ रहा है। सिटी, कोटक, मॉर्गन स्टैनली, जेएम फाइनेंशियल इस आईपीओ के मर्चेंट बैंकर होंगे।

बता दें कि एनएसई के आईपीओ की वजह से आईएफसीआई और आईडीबीआई बैंक के शेयरों में आज हलचल रहेगी क्योंकि एनएसई में आईएफसीआई की 3.1 फीसदी और आईडीबीआई बैंक की 1.5 फीसदी हिस्सेदारी है। जानकारों का कहना है कि एनएसई के आईपीओ से आईएफसीआई, आईडीबीआई बैंक और एमसीएक्स को फायदा होगा।

No comments:

Post a Comment