Tuesday 27 December 2016

ज्यादा टैक्स रेट इकोनॉमी के लिए खराब: वित्त मंत्री

You can also follow us for daily intraday updates click here to SUBSCRIBE US http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट से पहले टैक्स रेट में कटौती के संकेत दिए हैं। फरीदाबाद में आईआरएस के 68वें बैच को संबोधित करते हुए अरुण जेटली ने कहा कि अब वो जमाना नहीं, जब ज्यादा आय के लिए ज्यादा टैक्स वसूला जाए। उन्होंने कहा कि टैक्स दरें कम करने से इकोनॉमी को फायदा होगा। पहले दरें बढ़ाकर ज्यादा टैक्स वसूला जाता था, लेकिन इस तरीके से इकोनॉमी बढ़ नहीं सकती। इकोनॉमी के विकास के लिए टैक्स कम रखना जरूरी है। साथ ही देश के प्रोडक्ट और सर्विस विश्वस्तरीय होने चाहिए।

No comments:

Post a Comment