Saturday 10 December 2016

आम बजट के बाद, महंगा होगा रेलवे का सफर!

For Forex and Commodity Market Trading view as : http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

आम बजट के बाद आपका रेल सफर महंगा हो सकता है। रेल मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को यात्रियों को दी जा रही सब्सिडी का भार उठाने को कहा है। लेकिन वित्त मंत्रालय ने रेलवे की इस मांग को खारिज कर दिया है। इस तरह रेल बजट के आम बजट में मिलते ही यात्री किराये में बढ़ोतरी की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है।

स्पेशल कैटेगरीज के यात्रियों को मिलने वाली सब्सिडी में भारी कटौती कर दी जाएगी। इनमें खास तौर पर सीनियर सिटीजन और स्टूडेंट्स को किराये में मिलने वाली छूट रेलवे के निशाने पर है। गौरतलब है कि अभी रेलवे की तरफ से सीनियर सिटीजन, आर्मी पर्सनेल्स, स्टूडेंटस और पत्रकारों को किराए में 50 फीसदी की छूट मिलती है। साथ ही इस बात की भी संभावना है कि यात्री किरायों और मंथली सीजन टिकटों की कीमत भी बढ़ाई जाए।

No comments:

Post a Comment