Thursday 22 December 2016

सन फार्मा का नोवार्टिस से हुआ करार

You can also follow us for daily intraday updates click here to SUBSCRIBE US http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

बाजार में गिरावट के बावजूद अच्छी खबरों के दम पर आज सन फार्मा में एक समय अच्छी मजबूती देखने को मिली। दरअसल सन फार्मा ने नोवार्टिस से कैंसर की दवा का ब्रांड खरीदने के लिए करार किया है। इसके अलावा सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी लिमिटेड को हलोल प्लांट की जांच के बाद यूएस एफडीए से ज़ेलप्रोस के लिए कम्प्लीट रिस्पॉन्स लेटर मिला है। स्पार्क यानि सन फार्मा एडवांस रिसर्च कंपनी लिमिटेड ने हलोल प्लांट की जांच के बाद यूएस एफडीए की आपत्ति का समाधान कर उनमें सुधार किया था। इसके कारण कंप्लीट रिस्पॉस लेटर के लिए यूएस एफडीए ने अतिरिक्त डाटा भी नहीं मांगा। इस खबर के बाद स्पार्क के शेयर में तेजी भी देखने को मिली।

No comments:

Post a Comment