Wednesday 18 January 2017

निफ्टी 0.25% बढ़कर 8400 के ऊपर बंद, सेंसेक्स में सुस्ती

घरेलू बाजारों में आज अच्छी तेजी के बाद आगे सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स सपाट होकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी में 0.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली हावी होने से बाजार की तेजी हवा हो गई। आज के कारोबार में निफ्टी 8460.3 तक दस्तक दी, तो सेंसेक्स 27422.7 तक बढ़ा था। अंत में निफ्टी 8400 के ऊपर जरूर बंद होने में कामयाब हुआ, लेकिन सेंसेक्स 27250 के आसपास बंद हुआ है। इस तरह दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स ने करीब 165 अंकों की बढ़त गंवाई है, जबकि निफ्टी की 40 अंकों की तेजी गायब हुई है।

आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़ा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है।

No comments:

Post a Comment