Tuesday 17 January 2017

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 30 हजार करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू जारी किए

Get your live INTRADAY NEWS updates click here for more http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो 4जी टेलीकॉम सर्विस कारोबार के लिए पूंजी जुटाने के लिए सोमवार को 30,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू जारी किए, जिसे ऋण पत्र में बदलने का भी विकल्प दिया है। इस दौरान रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 7.25 करोड़ हो चुकी है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "जियो सेवाओं को लेकर ग्राहकों की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया को देखते हुए तथा डिजिटल सेवाओं की मांग में अपेक्षित वृद्धि को देखते हुए, नेटवर्क की कवरेज और क्षमता को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त निवेश प्रस्तावित है।"

इसमें कहा गया, "जियो की बैलेंसशीट को मजबूत करने के लिए तथा इसके विकास के लिए शेयरों के माध्यम से वित्त पोषित करने का प्रस्ताव है।"

कंपनी ने कहा कि जियो लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। चाहे वह कवरेज के संदर्भ में हो या क्षमता के संदर्भ में, हम जल्द ही देश की 90 फीसदी आबादी तक पहुंच जाएंगे। जैसा कि कहा जा रहा है कि जियो की स्पीड टेस्ट के नतीजे औसतन 18.17 एमबीपीएस हैं, वह किसी भी अन्य ऑपरेटर की तुलना में दोगुना है।

No comments:

Post a Comment