Tuesday 17 January 2017

सेंसेक्स 85 अंक फिसला, निफ्टी 8380 के आसपास

आज बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी लेकिन दिन के आगे के कारोबार में बाजार पर गिरावट हावी हो गई। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में कमजोरी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। मेटल, बैंकिग और ऑटो शेयरों में कमजोरी के चलते सेंसेक्स करीब 85 अंक जबकि निफ्टी 30 अंको की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। मिडकैप शेयरों की भी पिटाई हो रही है। जबकि बाजार को स्मॉलकैप शेयरों से सहारा मिलता दिख रहा है।

बाजार में दिग्गज शेयरों के साथ ही आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में भी सुस्ती दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment