Saturday 21 January 2017

राष्ट्रपति बनने के बाद बदलेगा ट्रंप का मिजाज!

अब से कुछ ही देर में डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति बनने के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति के रूप में ट्रम्प अपनी पहली स्पीच देंगे। अमेरिका के इतिहास  में शायद ही ऐसा कोई राष्ट्रपति हो जिस पर लोगों की राय इतनी बटीं हुई हो। अमेरिका ही क्यों, दुनिया भर में डॉनल्ड ट्रंप पर राय बंटी है। कुछ लोगों को डॉनल्ड ट्रंप नए युग की शुरूआत करने वाले नजर आते हैं। जो अपनी बेबाकी से
और मजबूती से दुनिया से आतंकवाद जैसी मुश्किलों का हल निकालेंगे। लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं जिनको ट्रंप की बेबाकी में बदतमीजी नजर आती है। उनको डर है कि ट्रंप के शासन में दुनिया और अमेरिका को रंग, नस्ल और धर्म पर बांटने का काम होगा|

ये ध्रुवीकरण आज अमेरिका में भी नजर आ रहा है। जहां एक तरफ डॉनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के जलसे में लोग शामिल हो रहे हैं तो दूसरी तरफ ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहे हैं। तो किस तरह का युग लाएंगे डॉनल्ड ट्रंप और दुनिया और भारत के लिए ट्रंप प्रेसिडेंसी के क्या मायने होंगे।

तो ट्रंप आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे लेकिन उनका शपथ ग्रहण समारोह भी विवाद से दूर नहीं है। कई हॉलीवुड की हस्तियां और सियासी दिग्गज ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर रहे हैं। ऐसे में ट्रंप की सबसे बड़ी चुनौती बंटे हुए अमेरिका और बंटी हुई दुनिया को एकजुट करना है।

Get your live INTRADAY NEWS updates click here for more http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment