Friday 13 January 2017

आज क्यों गिरा बाजार, अब कहां खरीदारी के मौके

SUBSCRIBE NOW FOR MORE TRADING TIPS http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

आज बाजार की 3 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया। अच्छी शुरुआत के बावजूद आज घरेलू बाजार थोड़ी कमजोरी के साथ बंद हुए हैं।

ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली हावी होने के चलते बाजार में गिरावट हावी हुई। आज के कारोबार में निफ्टी ने 8461 तक दस्तक दी थी, जबकि सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, अंत में निफ्टी में 8400 का स्तर नहीं टूटा और सेंसेक्स 27250 के आसपास बंद हुआ है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल भी सुस्त ही रही है।

ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन का कहना है कि एटलस साइकल इंडस्ट्रीज में जिस प्रकार से ओडरबुक है उससे इसमें आनेवाले समय में बेहतर रिटर्न मिलने की संभावनाएं है। लिहाजा इसमें मौजूदा स्तर से खरीदारी करें और मौजूदा निवेशकों को इसमें लंबी अवधि के लिए बने रहने की सलाह होगी। टीसीएस में आज खरीदारी का मौका बना हुआ है।

पीएसयू में स्टैटजिक सेल को लेकर सरकार पहले से ही अगसर रही है। लेकिन किसी ना किसी कारण से थोड़ी परेशानी आ रही थी। लेकिन अब पीएसयू सेक्टर में सरकार की दखलअंदाजी आनेवाले समय में इनके स्टॉक पर बेहतर प्रदर्शन दिखाएगी। लिहाजा ओएनजीसी में तेजी करें।

No comments:

Post a Comment