Monday 16 January 2017

सरकार पीएसयू बैंकों में डाल सकती है पूंजी!

सरकारी बैंकों की सेहत सुधारने के लिए सरकार पूंजी डाल सकती है। इस हफ्ते 25 हजार करोड़ रुपये तक की पूंजी बैंकों में डाली जा सकती है। दरअसल नोटबंदी के बाद से बैंकों की हालत खस्ता हो गई है और इसलिए बैंक सरकार से पूंजी की मांग कर रहे है। वित्त मंत्रालय विभिन्न बैंकों के अनुरोध के आधार पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए पूंजी डालने की योजना को इस सप्ताह अंतिम रूप दे सकता है। बैंक फंसे कर्ज के बीच नोटबंदी से प्रभावित हुए हैं।

सूत्रों ने कहा कि सभी बैंकों से मिले सुझाव के आधार पर योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इस सप्ताह तक तैयार हो जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक पूंजी बजट में घोषित 25,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी और अनुदान के लिए अनुपूरक मांग में प्रतिबिंबित होगी। इसे आगामी बजट सत्र में पेश किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment