Saturday 14 January 2017

नोटबंदी में आरबीआई की ऑटोनोमी से समझौता!


नोटबंदी के बाद के घटनाक्रम से खुद को अपमानित महसूस कर रहे रिजर्व बैंक के कर्मचारियों ने गर्वनर उर्जित पटेल को चिठ्ठी लिखी है। यूनाइटेड फोरम ऑफ रिजर्व बैंक ऑफिसर्स एंड एंप्लॉइज का कहना है कि नोटबंदी के बाद की घटनाओं से आरबीआई की छवि को नुकसान पहुंचा है। इसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। आरबीआई ने सालों की मेहनत के बाद स्वतंत्र छवि बनाई थी।

चिठ्ठी में ये भी लिखा है कि नोटबंदी के बाद आरबीआई के कामकाज में दखल देने के लिए वित्त मंत्रालय के आलाधिकारी की नियुक्ति एक जबर्दस्त अतिक्रमण जैसी घटना थी। नाराज कर्मचारियों ने आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल से अपील की है कि वो वित्त मंत्रालय के दखल को खत्म करके अपने कर्मचारियों को और अपमानित होने से बचाएं। और इस मामले में जल्द ही कोई कार्रवाई करें।

No comments:

Post a Comment