Tuesday 31 January 2017

फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले अमेरिकी शेयरों में गिरावट

अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई। फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू होने से पहले बाजार में गिरावट रही। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 187.09 अंकों यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 19,906.69 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 20.35 अंकों यानी 0.89 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,274.34 पर बंद हुआ। 

नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 62.51 अंकों यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 5,598.28 पर रहा। फेडरल रिजर्व की दिसंबर की बैठक में केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों का इजाफा किया था जो 2016 में पहली बार किया गया था।

FREE TRIAL =FINANCIAL TRADING+INTRADAY CALLS+STOCK NEWS and many more just in a simple click here http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment