Tuesday 17 January 2017

आईएमएफ ने घटाया भारत का ग्रोथ अनुमान



नोटबंदी जैसे फैसले के कारण आने वाले 2 वित्त वर्ष में भारत की ग्रोथ को तगड़ा झटका लग सकता है। आईएमएफ ने फाइनेंशियल ईयर 2016-17 का ग्रोथ अनुमान 7.6 फीसदी से घटाकर 6.6 फीसदी कर दिया है जबकि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए ग्रोथ अनुमान 7.6 फीसदी से घटाकर 7.2 फीसदी कर दिया है। इससे उलट चीन का ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया है।

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक और बुरी खबर है। 79 विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में से भारत को 60वां स्थान मिला है। डब्ल्यूईएफ की ओर से जारी इनक्लूसिव ग्रोथ एंड डेवलपमेंट रिपोर्ट 2017 में कहा गया है कि ज्यादातर देशों में जिस तरह की पॉलिसी बन रही हैं वह ग्रोथ मॉडल को बेहतर करने में नाकाफी हैं। इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में भारत को चीन और पाकिस्तान से भी नीचे रखा गया है।

No comments:

Post a Comment