Tuesday 17 January 2017

सरकारी नौकरी के लिए कॉमन स्क्रीनिंग टेस्ट शुरू करने पर विचार

सरकार परीक्षाओं के लोड को खत्म करना चाहती है। ऐसे में अलग-अलग सरकारी नौकरियों के लिए अब एक ही परीक्षा प्रणाली की शुरुआत करने की तैयारी है। प्रधानमंत्री को इसका ब्यौरा दिया गया है। सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक सरकार हर नौकरी के लिए एक कॉमन स्क्रीनिंग टेस्ट प्रणाली पर विचार कर रही है। जिसके तहत अलग-अलग परीक्षा खत्म की जा सकती है और एक इम्तहान से सभी नौकरियों में बहाली हो सकती है।

नई योजना के तहत राजपत्रित और अराजपत्रित पद के लिए अलग-अलग टेस्ट होंगे। जबकि तकनीकी और गैर तकनीकी पदों की अलग परीक्षा होगी। बता दें कि अभी 45 तरह की भर्ती परीक्षाएं होती हैं। अब परीक्षाओं की संख्या 45 से 4 की जा सकती है। इसके लिए सचिवों के समूह ने प्रधानमंत्री को ब्यौरा दिया है। बता दें कि सालाना 1.5 लाख नौकरियों के लिए परीक्षाएं होती हैं जिसके लिए सालाना करीब 2.60 करोड़ लोग परीक्षा देते हैं।

Read more and make money click here http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment