Wednesday 11 January 2017

स्टील शेयरों में जोरदार तेजी, क्या है इसके पीछे वजह


चीन ने अपने मीडियम फ्रीक्वेंसी फर्नेस बंद करने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि इससे भारतीय स्टील कंपनियों को फायदा होगा। चीन में मीडियम फ्रीक्वेंसी फर्नेस की स्टील उत्पादन में 9 फीसदी हिस्सेदारी है। चीन की स्टील उत्पादन क्षमता 110 करोड़ टन है। अप्रैल से नवंबर के बीच चीन में 74 करोड़ टन स्टील का उत्पादन हुआ है।

चीन के इस कदम से भारतीय स्टील कंपनियों को फायदा होगा। भारत का अप्रैल-दिसंबर में फिनिश्ड स्टील उत्पादन 10.5 फीसदी बढ़ा है। अप्रैल-दिसंबर में भारत का स्टील इंपोर्ट 37.4 फीसदी घटा है। गौरतलब है कि भारतीय स्टील इंडस्ट्री पर 3.13 लाख करोड़ का लोन है। स्टील इंडस्ट्री के कुल लोन का 36.9 फीसदी एनपीए है।

चीन से आई इस खबर का कोई बड़ा असर नहीं पड़ने वाला है, इससे सिर्फ सेंटीमेंट में कुछ सुधार आयेगा। जिससे अगले कुछ महीनों तक स्टाकिस्ट को रि-स्टाकिंग करने की भावना हो सकती है। लेकिन चाइना के पास बहुत ज्यादा उत्पादन क्षमता है अगर मार्जिन में कोई बड़ा सुधार होता नहीं दिखता तो ये सारा उत्पाद फिर से शुरू हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment