Tuesday 3 January 2017

समाजवादी पार्टी में सुलह की कोशिशें नाकाम!

You can also follow us for daily intraday updates click here to SUBSCRIBE US http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

समाजवादी पार्टी में सुलह की कोशिशें नाकाम होती दिख रही हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के बीच बैठक रही बेनतीजा रही है। इस बीच रामगोपाल यादव ने भी कहा है कि अब ना कोई सुलह, ना कोई समझौता होगा। फिलहाल मुलायम सिंह और शिवपाल यादव के बीच बैठक जारी है।

इस बीच समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल को लेकर दावेदारी भी जारी है। आज अखिलेश गुट की तरफ से रामगोपाल यादव ने साइकिल पर दावेदारी जताई। उन्होंने चुनाव आयोग से मुलाकात कर पार्टी का बहुमत साथ होने की बात कही। रामगोपाल यादव ने कहा कि असल समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की है।

इससे पहले कल मुलायम सिंह और शिवपाल यादव चुनाव आयोग गए थे और दावा किया था कि साइकिल चुनाव चिन्ह उनका है। आपको बता दें कि अभी तक औपचारिक तौर पर समाजवादी पार्टी के बंटवारे का एलान नहीं हुआ है। हालांकि अखिलेशवादी और मुलायमवादी दो साफ खेमे पार्टी में बन चुके हैं।

No comments:

Post a Comment