Friday 13 January 2017

आईटी का किंग कौनः टीसीए vs इंफोसिस


आज आईटी शेयरों की जमकर पिटाई हो रही है। देश की दोनों बड़ी आईटी कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस के नतीजे आ गए हैं। तीसरी तिमाही में टीसीएस की डॉलर आय में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, लेकिन इंफोसिस की डॉलर आय में 1.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। तीसरी तिमाही में टीसीएस की कॉन्स्टैंट करेंसी ग्रोथ 2 फीसदी रही है, जबकि इंफोसिस के कॉन्स्टैंट करेंसी ग्रोथ में 0.3 फीसदी की गिरावट रही है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टीसीएस का मार्जिन 26 फीसदी पर बरकरार रहा है, जबकि इंफोसिस का मार्जिन 24.5 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 25.09 फीसदी रहा है।

दोनों कंपनियों के नतीजों में क्या खास रहा है, इस पर नजर डालते हैं। टीसीएस ने मार्जिन के 26-28 फीसदी के दायरे में कायम रहने का अनुमान जताया है। साथ ही टीसीएस के मैनेजमेंट के बयान पॉजिटिव रहे हैं। हालांकि इंफोसिस ने कॉन्स्टैंट करेंसी गाइडेंस 8.4-8.8 कर दिया है, जबकि पिछली बार 8.9 फीसदी का गाइडेंस दिया था।

सितंबर तिमाही नतीजों से अब तक टीसीएस का शेयर 5.5 फीसदी गिरा है, जबकि सितंबर तिमाही नतीजों से अब तक इंफोसिस का शेयर 3.3 फीसदी गिरा है। टीसीएस का वित्त वर्ष 2018 में अनुमानित ईपीएस 143 रुपये का है, जबकि कंपनी का पीई रेश्यो 16 गुना पर है। वहीं इंफोसिस का वित्त वर्ष 2018 में अनुमानित ईपीएस 67.5 रुपये का है, जबकि कंपनी का पीई रेश्यो 14.7 गुना पर है।

No comments:

Post a Comment