Wednesday 8 February 2017

सेंसेक्स 28350 के आसपास, निफ्टी सपाट

Ripples Advisory Private Limited, Indore @9303093093

दिग्गज कंपनियों के दमदार नतीजों से अमेरिकी बाजार में तेजी लौटी है। कल के कारोबार में डाओ और नैस्डैक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। चौथी तिमाही के ज्यादातर आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं और 65 फीसदी से ज्यादा कंपनियों ने अनुमान से अच्छा प्रदर्शन किया है। जनरल मोटर्स, डिज्नी, गिलेड साइंसेज, मॉन्डलेज के नतीजे अच्छे रहे हैं। उधर एशियाई बाजारों में आज कमजोरी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। 

निक्केई को छोड़कर आज सभी अहम एशियाई बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इन मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों हल्की बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है। आज के कारोबार में बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों पर दबाव दिख रहा है। जबकि मेटल, ऑटो, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों से बाजार को अच्छी मदद मिल रही है।

आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

FREE TRIALS and more STOCKS recommendations just on one simple click http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment