Thursday 2 February 2017

उभरते बाजारों में भारत सबसे आकर्षक

2017 का बजट भारतीय बाजार और इकोनॉमी के लिए बेहतरीन रहा है। बाजार को डोनाल्ड ट्रंप से घबराने की जरुरत नहीं है। सरकार का कर्ज नीचे जाना और हाउसिंग सेक्टर को सपोर्ट मिलना बाजार के लिए काफी अच्छा है। वित्त वर्ष 2018 विनिवेश लक्ष्य हासिल करना मुश्किल है।

उभरते बाजारों में भारत सबसे आकर्षक लग रहा है। लिहाजा विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश करना चाहिए। हालांकि अगले 6 महीने में बैंकों के नेट इंटरेस्ट मार्जिन घटने की आशंका है। और अगर नेट इंटरेस्ट मार्जिन घटते है तो इसका नतीजों पर असर पड़ सकता है। सेक्टर रैली में एनबीएफसी कंपनिया सबसे आगे होंगी। वहीं कंज्यूमर सेक्टर में तेजी जारी रहेगी। निवेशकों को उन आईटी शेयरों में खरीदारी करनी चाहिए, जहां पर डर ज्यादा है।

FREE TRIAL =FINANCIAL TRADING+INTRADAY CALLS+STOCK NEWS and many more just in a simple click here http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment