Monday 20 February 2017

निवेश का अच्छा मौका, बेहतर नतीजों से बाजार को सहारा

रिटेल निवेश एसआईपी के जरिए निवेश कर रहे हैं। रिटेल निवेशकों का पैसा लंबी अवधि के लिए आ रहा है। नवंबर-दिसंबर में जब बाजार में गिरावट हावी हुई तो निवेशकों ने म्युचुअल फंड के जरिए बड़े पैमाने पर एकमुश्त पैसा निवेश किया है। जनवरी में तेजी के बाद भी बाजार में एसआईपी के जरिए निवेश बरकरार रहा है। यही वजह है कि एफआईआई की लगातार बिकवाली के बावजूद रिटेल निवेशकों के बल पर बाजार को सहारा मिला है।

वैल्युएशन के लिहाज से बाजार अभी सस्ता नहीं लग रहा है। लेकिन, बाजार के वैल्युएशन इतने महंगे भी नहीं है कि निवेश करना छोड़ देना चाहिए। आगे नतीजे बेहतर होने की उम्मीद है। बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बेहतर होने, नोटबंदी के बाद अब रीमोनेटाइजेशन से कंज्म्पशन बढ़ने और जीएसटी के लागू होने से कंपनियों के नतीजे अच्छे आने की उम्मीद है।

Intraday Calls/Intraday Tips and FREE TRIALS just on one simple click http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment