Thursday 2 February 2017

टाटा कम्युनिकेशंस में तेजी, क्या है वजह

टाटा कम्युनिकेशंस में जोरदार तेजी दिख रही है। इसमें खबर इसकी जमीन से जुड़ी है, जिसे बेचने की योजना अंतिम चरण में है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि टाटा कम्युनिकेशंस और वीएसएनएल की जमीन के डीमर्जर का काम इस साल पूरा होगा।

सरकार ने वीएसएनएल की जमीन बेचने के लिए बजट में संकेत दिए हैं। इसके चलते टाटा कम्युनिकेशंस की 773 एकड़ जमीन का डीमर्जर होगा। बजट में 690 करोड़ रुपये जमीन डेवलपमेंट करने के लिए आवंटित किए गए हैं। वीएसएनएल के जमीन की कीमत करीब 9000 करोड़ रुपये के आसपास है। वीएसएनएल के निवेशकों को 400 रुपये प्रति शेयर का भाव मिल सकता है। वीएसएनएल की जमीन बेचने के बाद पैसा छोटे निवेशकों और सरकार में बंटेगा।

HURRY UP two days FREE TRIAL invest money make it for TAKE LOTS OF EXPERIENCE WITH US http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment