Thursday 2 February 2017

विदेशी निवेश बढ़ाने पर रहेगा फोकस

इंडस्ट्री के दिग्गज कल पेश हुए बजट को किस तरह देख रहे हैं। ये हम लगातार जानने की कोशिश कर रहे हैं और इन्हीं मुद्दों पर बात करते हुए एडेलवाइज ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ रसेश शाह ने कहा कि उन्हें इस बजट से देश की अच्छी ग्रोथ होने की उम्मीद है। उनका कहना है कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स पर तस्वीर साफ हुई है। और अब विदेशी निवेश बढ़ाने पर सरकार का फोकस बढ़ा है। इस साल एफडीआई 75-100 अरब डॉलर हो सकता है।

घरेलू निवेशकों की खरीद जारी रहने की कई वजह हैं। आरबीआई 8 फरवरी को दरों में कटौती कर सकता है। ब्याज दरों में कटौती होने से फायदा होगा। बैंकों के पास अघोषित आय आने से फायदा होगा। बाजार पर एफआईआई की बिकवाली का दबाव कम हुआ है।


HURRY UP two days FREE TRIAL invest money make it for TAKE LOTS OF EXPERIENCE WITH US http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment