Tuesday 7 February 2017

खबरों वाले शेयर जिनमें जरूर रहेगी हलचल

Ripples Advisory Private Limited, Indore @9303093093


















शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

इंडो रामा/बॉम्बे डाइंग/आलोक इंडस्ट्रीज

अब इंपोर्ट होने वाले पॉलिस्टर फाइबर पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगेगी। एंटी डंपिंग ड्यूटी के निशाने पर आए 4 देशों में चीन, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाइलैंड शामिल हैं। डीजीएडी ने इंपोर्ट हुए पॉलिस्टर फाइबर की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इंडो रामा, बॉम्बे डाइंग, आलोक इंडस्ट्रीज ने जांच के लिए अर्जी दी थी।

टीटागढ़ वैगन्स

टीटागढ़ वैगन्स अर्थ साइंस मंत्रालय से 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

त्रिवेणी इंजीनियरिंग

2 फरवरी को एलएंडटी म्युचुअल फंड ने त्रिवेणी इंजीनियरिंग में 0.59 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। त्रिवेणी इंजीनियरिंग में एलएंडटी म्युचुअल फंड की कुल हिस्सेदारी 5.18 फीसदी हो गई है।

शक्ति पंप्स

वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में शक्ति पंप्स को 5.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में शक्ति पंप्स को 4.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में शक्ति पंप्स की आय 44 फीसदी बढ़कर 100.2 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में शक्ति पंप्स की आय 69.6 करोड़ रुपये रही थी। सलाना आधार पर तीसरी तिमाही में शक्ति पंप्स का एबिटा मार्जिन 3.6 फीसदी से बढ़कर 16.3 फीसदी हो गया है।

एस्ट्रल पॉली

वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एस्ट्रल पॉली का मुनाफा 54.3 फीसदी बढ़कर 32.4 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एस्ट्राल पॉली का मुनाफा 21 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एस्ट्रल पॉली की आय 44 फीसदी बढ़कर 100.2 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एस्ट्रल पॉली की आय 69.6 करोड़ रुपये रही थी। सलाना आधार पर तीसरी तिमाही में एस्ट्रल पॉली का एबिटा मार्जिन 3.6 फीसदी से बढ़कर 16.3 फीसदी हो गया है।



For more click link here to join us >> >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment