Tuesday 28 February 2017

EXCLUSIVE >> ATM से निकला 2000 का चूरन जैसा नोट, लिखा है चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया >> Ripples Financial Advisory


यूपी के मेरठ के एक एटीएम से चिल्ड्रन बैंक लिखा हुआ चूरन जैसा नोट निकलने का मामला सामने आया है। ये चिल्ड्रन नोट 2000 रुपए का है। एटीएम से जब ये नोट निकल कर ग्राहक के हाथ में आया तो उनके होश उड़ गए। कड़ी मशक्कत के बाद ग्राहक ने अपनी शिकायत बैंक अधिकारियों के पास दर्ज कराई।

पीएनबी के एटीएम से निकला ये नोट
- 2000 रुपए का ये चिल्ड्रन नोट तेजगढ़ी चौराहे पर लगे पीएनबी के एटीएम से निकला है।

- सोमवार को मंगलपांडे नगर स्थित रामगढ़ी निवासी सुनील दत्त शर्मा इस एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे थे।

- पेशे से शिक्षक सुनील दत्त शर्मा के मुताबिक, उन्होंने पीएनबी के एटीएम से 10 हजार रुपए निकाले थे।

क्या कहना है बैंक का

- बैंक मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि एटीएम से चिल्ड्रन नोट निकलने का मामला सामने आया है।

- इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है, जांच के बाद पता चलेगा कि ये लापरवाही किस स्तर पर हुई।

लिखा है भारतीय मनोरंजन बैंक

- चिल्ड्रेन बैंक लिखे इस नोट पर चूरन लेबल, 2000 नंबर, बच्चों की सरकार जैसे शब्द लिखे हुए हैं।

- इसके अलावा जहां भारतीय रिजर्व बैंक लिखा होता है वहां भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा है।

- नोट संख्या के स्थान पर भी कई शून्य हैं। आरबीआई गर्वनर के भी हस्ताक्षर नहीं हैं।

दिल्ली में निकला था ऐसा ही नोट

- इससे पहले दिल्ली में एटीएम से चिल्ड्रन बैंक लिखा चूरन नोट निकलने का मामला सामने आया था।

- इसके अलावा रोहतक में एक बैंक के एटीएम से 2000 का नकली चूरन वाला नोट निकलना।

और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php फ्री सब्सक्रेप्शन दो दिनों के लिए

No comments:

Post a Comment