Wednesday 15 March 2017

निफ्टी सपाट होकर 9085 पर बंद, सेंसेक्स 44 अंक गिरा

कल की जोरदार तेजी के बाद आज दिग्गजों में सुस्ती देखने को मिली है। हालांकि मिडकैप में रौनक कायम रही और मि़डकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। दरअसल फेड के फैसले से पहले बाजार सीमित दायरे में रहा, लेकिन छोटे-मझोले शेयरों ने मोर्चा संभाले रखा। निफ्टी तो सपाट होकर बंद हुआ है, लेकिन सेंसेक्स 0.15 फीसदी गिरा है। आज के कारोबार में निफ्टी ने 9106.55 तक दस्तक दी थी, लेकिन अंत में 9080 के आसपास बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स आज 29500 तक पहुंचा था, जबकि 29400 के आसपास बंद हुआ है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 13,700.6 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

ऑटो, मेटल, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी बढ़कर 21,158 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment