Wednesday 15 March 2017

नई स्वास्थ्य सेवा योजना से बीमा खर्चे में कमी आएगी : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी सरकार द्वारा लाई जा रही नई स्वास्थ्य सेवा योजना (हेल्थकेयर प्लान) से अमेरिकी लोगों के स्वास्थ बीमे के खर्चे में कमी आएगी। राष्ट्रपति ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों द्वारा प्रस्तावित नए सुझाव स्वास्थ बीमा के खर्चे को कम करेंगे। उन्होंने 'कम' शब्द पर जोर देने के लिए तीन बार 'डाउन, डाउन, डाउन' कहा। ट्रंप ने कहा, "ज्यादा प्रतिस्र्पधा और कम अधिनियमों से एक दो वर्षो मे इस नए हेल्थकेयर प्लान के खर्चे में कमी आएगी।"

एफे न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप हाल ही में व्हाइट हाऊस में ओबामा प्रशासन द्वारा 2010 में लाए गए 'अफॉरडेबल केयर एक्ट' जो 'ओबामाकेयर' के नाम से ज्यादा जाना जाता है, के 'पीड़ितों' से मिले थे। उन्होंने मीडिया में उनके प्रशासन द्वारा ओबामाकेयर को हटाने पर इसे एक अच्छी चीज बताए जाने पर निराशा व्यक्त की।

शेयर मार्किट की और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment