Friday 24 March 2017

जीएसटी के बाद भी नहीं बढ़ेगी महंगाई: अरुण जेटली

आईबीएलए में शामिल हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी के बाद भी महंगाई नहीं बढ़ेगी और हर व्यक्ति को वही स्लैब मिलेगा, जितना टैक्स वह अभी भरता है। टैक्सपेयर को सबसे नजकीदी टैक्स स्लैब दिया जाएगा या 7 फीसदी टैक्स देते हैं तो स्लैब 6 फीसदी वाला हो सकता है। आवश्यक चीजों पर जीरो परसेंट स्लैब लागू रहेगा। फूड आइटम्स पर भी जीरो फीसदी स्लैब लागू होगा। उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी के बाद महंगाई न बढ़े ये भी एक चुनौती है।

Most valuable Financial Advisory with the name of accurate tips provider here invites you to trade in a financial market with risk-free work click here for more >>http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment