Tuesday 28 March 2017

चुनिंदा शेयरों पर लगाएं दांव, बनेगा अच्छा पैसा >> मुफ्त फ्री आदेश दो दिनों के लिए जल्द क्लिक करें ||

बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करें तोह बाजार में आई जोरदार रैली के बाद अब इसमें थोड़ा साइडवेज कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। हल्की ग्लोबल कमजोरी के चलते अब बाजार में थोड़ी गिरावट भी देखने को मिल सकती है। ग्लोबल मार्केट में आगे थोड़ी गिरवट देखने को मिल सकती है जिसका असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल सकता है। लेकिन लंबे नजरिए से देखें तो बाजार आगे काफी अच्छा रहने वाला है। सिर्फ इंडेक्स पर नजर न रखकर बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक रवैया अपनाएं, जिन कंपिनयों के मुनाफे में बढ़ोत्तरी आएगी उनके शेयरों में मजबूती देखने को मिलेगी। 

अगर आप अच्छे शेयर चुन सकते हैं तो अगले 2-3 साल खरीदारी के अच्छे मौके मिलेंगे जिनसे अच्छी कमाई हो सकती है। कंजम्पशन, इंफ्रा शेयरों के साथ ही आगे कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी तेजी की उम्मीद है। नोटबंदी के बाद फाइनेंशियल सेक्टर खास कर प्राइवेट बैंकों का प्रदर्शन भी आगे काफी अच्छा रहेगा।



For more visit:- Ripples Financial Advisory

No comments:

Post a Comment