Wednesday 15 March 2017

सरकार डीजीएफटी को खत्म करने की तैयारी में!

एफआईपीबी के बाद अब सरकार डीजीएफटी को खत्म करने की तैयारी में है। डीजीएफटी यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड एक्सपोर्ट इंपोर्ट पर नजर रखने वाली सरकारी एजेंसी है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक डीजीएफटी को सरकार खत्म कर सकती है। डीजीएफटी को खत्म करने के बाद दो विकल्पों पर अमल हो सकता है और डीजीएफटी की जगह नई संस्था बनाई जा सकती है। इस नई संस्था का फोकस ट्रेड को बढ़ावा देने पर हो सकता है। दूसरा विकल्प डीजीएफटी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम के साथ मिलाने का है।

Share and Stock Market Recommendations click here to get >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment