Monday 20 March 2017

हफ्ते की शुरुआत, कौन से शेयर रहेंगे फोकस में >> Ripples Financial Advisory


शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

जेके टायर / अपोलो टायर्स / सीएट / एमआरएफ

खबरें हैं कि रेडियल टायर इंपोर्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लग सकती है। 28 मार्च को वाणिज्य मंत्रालय और टायर कंपनियों की बैठक होने वाली है।

जीएसपीएल

ओएनजीसी की ओर से जीएसपीएल की केजी ब्लॉक में हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। ओएनजीसी ने हिस्सेदारी खरीदने के लिए 120 करोड़ डॉलर का करार किया है।

मैराथन नेक्स्टजेन

मैराथन नेक्स्टजेन के बोर्ड ने 275 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 149.5 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी दी है।

देना बैंक

सरकार की ओर से देना बैंक में 600 करोड़ रुपये की पूंजी डाली जाएगी। देना बैंक के बोर्ड ने प्रेफ्रेंशियल शेयर जारी कर पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है।

बजाज हिंदुस्तान / बलरामपुर चीनी

उम्मीद से कम गन्ने की फसल से चीनी उत्पादन में कमी का अनुमान है। चीनी उत्पादन का संशोधित अनुमान घटकर 203 लाख टन किया गया है, लेकिन चीनी आयात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 2018-19 में अनुमान से अधिक चीनी उत्पादन की संभावना है।

शेयर मार्किट की और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment