Monday 17 April 2017

कैश मैनेजमेंट में 100% विदेशी निवेश जल्द!

बैंकों से एटीएम तक कैश ले जाने वाली कंपनी हो या फिर कैश मैनेजमेंट से जुड़ी कोई कंपनी, अब इनमें 100 फीसदी तक विदेशी निवेश की छूट मिलेगी। सरकार जल्द ही इसका औपचारिक एलान करने वाली है। अभी एक्ट के तहत कैश और एटीएम मैनेजमेंट में सिर्फ 49 फीसदी एफडीआई की छूट का प्रावधान है। सीएमएस, राइटर, सेफगार्ड और सिक्योर वैल्यू जैसी कंपनियां बैंकों से एटीएम तक कैश ले जाने का कामकाज देखती हैं। 

ये कंपनियां रोजाना 40,000 करोड़ रुपये का मैनेजमेंट देखती हैं। वहीं इन कंपनियों को 100 फीसदी एफडीआई के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी एक्ट की शर्तें पूरी करना जरूरी नहीं होगा। सरकार के इस कदम से कैश काउंटिंग मशीन वाली कंपनियों को भी फायदा होगा। टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटीआई जैसी कंपनियां इस कामकाज से जुड़ी हैं।

शेयर मार्किट ट्रेडिंग क लिए यहाँ क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment