Wednesday 12 April 2017

घबराने वाली नहीं है बात, ये शेयर देंगे आपका साथ

बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात करते हुए इंडिया इंफोलाइन के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव भसीन का कहना है कि इस समय बाजार में तेजी का बोलबाला है। लेकिन कारोबारियों को सलाह होगी कि वे 9200-9250 के आसपास अब मुनाफावसूली कर लें, खासकर मिडकैप शेयरों में। आगे आने वाले 2 हफ्तों में जियो पोलिटिकल स्थितियों और नतीजों से मायूसी हाथ लग सकती है। निफ्टी में हमें अब 400-500 अंकों का करेक्शन आ सकता है। निफ्टी में कोई करेक्शन आने पर 8700-8750 के आसपास फिर से खरीदारी करनें की सलाह होगी।

मिड कैप शेयरों में काफी बढ़त हो चुकी है। इस समय मिडकैप शेयरों में मुनाफा वसूली कर लेनी चाहिए। आगे तमाम मिड कैप शेयरों में करेक्शन देखने को मिल सकता है।

Best services for costumers with full technical support make your Financial Trading more easy click here to subscribe us for free >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment