Thursday 13 April 2017

वीआईपी कल्चर पर पीएमओ की नजर, गायब होगी लाल बत्ती!

जल्दी ही मंत्रियों, बड़े-बड़े अधिकारियों की गाड़ी पर से लाल बत्ती, सायरन या फिर हूटर गायब हो सकता है। प्रधानमंत्री कार्यालय में एक बैठक होने वाली है, जिसमें इस वीआईपी कल्चर को पूरी तरह खत्म कर देने या फिर चुनिंदा लोगों के लिए जारी रखने पर विचार होगा। अब सरकारें भी ये मानने लगी हैं कि ये लाल बत्ती, ये सायरन की आवाज आम आदमी की आंखों में खटकते हैं। पंजाब और उत्तर प्रदेश की नयी सरकारों ने पहल की तो अब अब केंद्र सरकार भी वीआईपी कल्चर खत्म करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि कानून बनाकर वीआईपी कल्चर खत्म किया जाए या नहीं, इसपर राय बंटी हुई है। नियम के मुताबिक कैबिनेट मंत्री समेत कुछ चुनिंदा लागों को लाल बत्ती मिलती है।

Nse&Bse tips, Intraday tips is also the part of our advisory recommendations you can also know more if you are interested in Financial Trading click here subscribe us free >>http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment