Wednesday 26 April 2017

एनसीडीईएक्स ने किया ट्रेडिंग समय में बदलाव

एग्री कमोडिटी में देश का सबसे बड़ा एक्सचेंज एनसीडीईएक्स ने अपने ट्रेडिंग समय में बदलाव किया है। एक्सचेंज 2 मई से रात 9 बजे बंद हो जाया करेगा। फिलहाल नॉन एग्री कमोडिटी में ट्रेडिंग के लिए रात 11:30 बजे तक खुलता है। एनसीडीईएक्स के गोल्ड वायदा में ट्रेडिंग नहीं होने की वजह से उसे ये कदम उठाना पड़ा है। इसके साथ ही एनसीडीईएक्स ने छुट्टी के दिन शाम के सत्र में नहीं खुलेगा। एनसीडीईएक्स 1 मई, 26 जून, 25 अगस्त और 20 अक्टूबर को भी दिन की तरह शाम के सत्र में भी पूरी तरह से बंद रहेगा। हालांकि नॉन एग्री कमोडिटी का सबसे बड़ा एक्सचेंज एमसीएक्स के ट्रेडिंग समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये 10:00 बजे से रात 11:30 बजे तक खुला रहेगा।

Two days Free Trials and best services packages in for dealing in Stock market click here to get >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php One Missed call on @9644405056

No comments:

Post a Comment