Wednesday 10 May 2017

फार्मा शेयरों में एक्शन, क्या है इनकी खबर

Two days Free Trials and best services packages for dealing in Stock market click here to get >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php One Missed call on @9644405056

फार्मा कंपनियां आज फोकस में हैं। कई कंपनियों में खबर की वजह से हलचल देखी जा रही है। अरविंदो फार्मा की बात करें तो एचआईवी की दवा लैमिवुडाइन (Lamivudine) को यूएस एफडीए से मंजूरी मिल गई है। वहीं कैडिला को अमेरिका में गैस्ट्रोलॉजी की दवा लियाल्डा (Lialda) लॉन्च करेगी, इस पर यूएस कोर्ट ने कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया है।

बायोकॉन में आज एक्शन है। यूएस एफडीए ने कंपनी की बंगलुरू यूनिट के लिए 8 आपत्तियां जारी की हैं। यूएस एफडीए ने मार्च-अप्रैल में बंगलुरू यूनिट की जांच की थी। उधर यूएस एफडीए ने टोरेंट फार्मा के इंद्राड यूनिट के लिए 4 आपत्तियां जारी की हैं। जिसके बारे में टोरेंट फार्मा के मैनेजमेंट ने कहा है कि यूएस एफडीए को जवाब देने की प्रक्रिया जारी है।

No comments:

Post a Comment