Friday 12 May 2017

यस बैंक: एनपीए के आंकड़ों पर सवाल


यस बैंक के ग्रॉस एनपीए के आंकड़ों पर सवाल उठ रहे हैं। बैंक की सालाना रिपोर्ट में बताए गए ग्रॉस एनपीए के आंकड़े रिजर्व बैंक के आकलन से काफी कम हैं। मार्च 2016 तक यस बैंक के ग्रॉस एनपीए 749 करोड़ रुपये रहे हैं, जबकि आरबीआई का मार्च 2016 तक 4926 करोड़ रुपये के ग्रॉस एनपीए का अनुमान है। मार्च 2016 तक यस बैंक के नेट एनपीए 284 करोड़ रुपये रहे हैं, जबकि आरबीआई का मार्च 2016 तक 3603 करोड़ रुपये के नेट एनपीए का अनुमान है।

इस तरह आरबीआई और यस बैंक के ग्रॉस एनपीए का अंतर 4177 करोड़ रुपये है, तो आरबीआई और यस बैंक के नेट एनपीए का अंतर 3319 करोड़ रुपये है। साफ जाहिर हो रहा है कि आरबीआई के आकलन से यस बैंक नए अलग एनपीए घोषित किए हैं।

Hurry up! SUBSCRIBE US for Free Stock Cash Tips >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment